रांची,27 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में एम्बुलेंस और एम्बुलेंस सेवा की खराब स्थिति पर स्वतः संज्ञान के मामले में उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गई कि सरकार का स्वास्थ्य विभाग 108 एम्बुलेंस सेवा संचालित कर रहा है। सरकार के पास फिलहाल 510 एम्बुलेंस हैं, जिसमें से 430 एम्बुलेंस सुचारु रूप से काम कर रहा है और 57 एम्बुलेंस की मरम्मति का काम चल रहा है। इसके साथ ही कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई कि जल्द ही सरकार 30 अत्याधुनिक एम्बुलेंस खरीदने का विचार कर रही है, जो एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस रहेगा।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी पर कोर्ट ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि उक्त बातों को शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट के समक्ष लाएं। अब अदालत इस मामले में अगली बुधवार को करेगा। उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा! AI की वजह से खत्म हो रही हैं इस सेक्टर की नौकरियां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऋषि पंचमी पर्व की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मप्र: ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आज
दिल्ली के द्वारका में स्पेशल स्टाफ की बड़ी कार्रवाई, 2100 क्वार्टर शराब बरामद, एक गिरफ्तार
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ`