—डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक पीएन सिंह यादव की 21वीं पुण्यतिथि मनी
वाराणसी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा भारत में अनादि काल से रही है लेकिन विदेशी आक्रांताओं ने पिछले एक हजार वर्षों में इस अवधारणा को धर्म और जाति आधारित बनाने का प्रयास किया। जबकि सत्यता यह है कि भारतीय परंपरा में सामाजिक न्याय कभी जाति आधारित रहा ही नही, बल्कि यह हमेशा व्यक्ति आधारित रहा है। वे सोमवार को सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक रहे पीएन सिंह यादव की 21 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित ’सामाजिक न्याय और समावेशी नीतियों की अवधारणा’ विषयक संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि पीएन सिंह यादव का सामाजिक न्याय सबके उत्थान के लिए रहा, सबको एक समान अवसर मिले यही असली सामाजिक न्याय है। व्यक्ति के विकास की अवधारणा से ही से परिवार का, समाज का और देश का विकास संभव हो सकता है। महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने कहा कि बाबू जी की सामाजिक न्याय की लड़ाई तभी सफल मानी जायेगी जब जातिगत भावना से परे सबको एक साथ जोड़ कर रखा जाए। खासतौर से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है जिससे की हर वर्ग के निम्नतम स्तर के लोगों को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.मिश्रीलाल ने कहा कि कुछ लोग अपने लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए सदा सदा के लिए अमर हो जाते है,स्मृतिशेष पीएन सिंह यादव सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के महापुरुष थे।
इससे पूर्व अतिथियों ने पीएन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने वेद पाठ किया। विषय स्थापना आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, संचालन डॉ. दीपक कुमार शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाचार्य प्रो. संगीता जैन ने दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष रतनलाल, पाणिनी कन्या महाविद्यालय की उपाचार्य डॉ. प्रीति विमर्शिनी, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. ऋचारानी यादव, प्रो.प्रशांत कश्यप, प्रो. विजयनाथ दुबे, प्रो. मीनू लाकड़ा रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'