कोलकाता, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का केंद्रीय नेतृत्व पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार और बुधवार (9 व 10 सितंबर) को राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में संगठनात्मक रणनीति से लेकर बूथ स्तर पर मजबूती और चुनावी अभियान की दिशा पर गहन चर्चा होगी।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं, जहां उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रारंभिक चर्चा की। वे शनिवार (6 सितंबर) शाम केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल के साथ कोलकाता लौटेंगे और उसके बाद दोनों नेता इस सत्र में हिस्सा लेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी चुनावी अभियान की रणनीति, मुख्य मुद्दों की पहचान और मतदाताओं तक पहुंचने के तरीकों पर भी मंथन होगा।
बैठक में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, तथा आईटी सेल प्रमुख और बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय भी शामिल होंगे।
इससे पहले रविवार को शुभेंदु अधिकारी ने प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक की थी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें चुनाव संबंधी कुछ ‘अनलिखित जिम्मेदारियां’ दी हैं, जिन्हें वे पूरी गंभीरता से निभा रहे हैं।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने संकेत दिया कि बिहार के बाद भारत निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। ऐसे में बैठक में इस संबंध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी चर्चा होने की संभावना है। ————————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
पीकेएल-12: यूपी योद्धाज की रोमांचक जीत, 8 अंकों के घाटे से वापसी कर पटना पाइरेट्स को हराया
यह` अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत पर साधा निशाना, व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया
पीएम मोदी को अपशब्द कहना अस्वीकार्य, कांग्रेस ने मुसलमानों को तुष्टीकरण की राजनीति का बनाया शिकार: किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
हरियाणा : लुधियाना में बारिश और बुड्ढा नाले के ओवरफ्लो से जलभराव, मेयर इंद्रजीत कौर ने लिया जायजा