मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले लाभों की दी जानकारी
भोपाल, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत का स्वप्न केवल संकल्प नहीं, बल्कि जल्द ही साकार होने वाला यथार्थ है. इसके लिए देश के हर नागरिक को बराबर का सहयोगी और साथी बनना होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कटौती कर देशवासियों को बचत का मीठा उपहार दिया है. केंद्र सरकार की बचत संबंधी यह पहल देशवासियों को दीपावली की सौगात है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव Monday को भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी के प्रचार कार्यक्रम बचत उत्सव के तहत व्यापारियों और आमजन से संवाद कर रहे थे. उन्होंने Mondayा क्षेत्र की पुलिस चौकी से दीपाली साड़ी हाउस तक बाजार में पैदल भ्रमण कर दुकानों में जीएसटी बचत उत्सव के स्टीकर्स चिपकाए. दुकानदारों एवं ग्राहकों से आत्मीयतापूर्ण चर्चा की. जीएसटी दरों में कटौती होने से महिलाएं सबसे अधिक खुश नजर आईं. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी जाहिर भी की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से स्वदेशी वस्त्रों और परिधानों की खरीददारी की. मुख्यमंत्री ने बाजार में खरीददारी करने आए ग्राहकों और आमजनों से भी आत्मीय भेंट की. बाजार में पैदल भ्रमण एवं भेंट के दौरान दुकानदार और आमजन ने मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया.
मुख्यमंत्री ने दुकानों में व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि आज से देशभर में लागू हुई नई जीएसटी कटौती दरें जनता के जीवन में बचत और समृद्धि लेकर आई हैं. उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन से शुरू हुआ यह कदम देशवासियों के लिए ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की तरह मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सभी से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मार्ग तभी प्रशस्त होगा, जब हम अपने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह कदम आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक और दूरगामी पहल है, जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व्यापारियों के साथ जीएसटी कटौती पर चर्चा की और उन्हें मिठाई खिलाकर जीएसटी बचत उत्सव की बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव चौक बाजार में विजयवर्गीय ज्वेलर्स पहुंचे. यहां प्रतिष्ठान स्वामी ने मिष्ठान खिलाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव भ्रमण के दौरान मान्यवर, रिवाज, जानकी साड़ी, धरा ज्वेलर्स, सत्यम फैब्रिक्स ओर दीपाली साड़ी हाउस पहुंचे और सभी दुकानों में जीएसटी बचत उत्सव के स्टीकर्स चिपकाए. उन्होंने दुकान स्वामियों को जीएसटी की नई दरों के बारे में भी जानकारी दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुकानदारों और ग्राहकों को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं दीं और त्यौहारी सीजन में अपने लिए कुछ कपड़े भी खरीदे, पक्का बिल बनवाया और यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सभी को डिजिटल पेमेंट से जुड़ने का संदेश भी दिया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी से नई जीएसटी दरों का प्रचार-प्रसार करने और जन-जन तक जीएसटी में कटौती का संदेश पहुंचाने के अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.
व्यापारिक, वाणिज्यिक एवं सामाजिक संगठनों से संवादचौक बाजार में पैदल भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला में विभिन्न व्यापारिक, वाणिज्यिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से रूबरू होकर आत्मीय संवाद किया. मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को आने वाले सभी त्यौहरों सहित दीपावली की अग्रिम बधाई दी. उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से देशवासियों की बचत बढ़ेगी, जिससे उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होगी. बढ़ी हुई क्रय शक्ति से बाजार गुलजार होंगे और अंततः सरकारों को जनकल्याण एवं विकास कार्यक्रमों के लिए अधिक आर्थिक संसाधन उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि इस सुधार से व्यापारी और उद्योगपति बंधु भी राहत महसूस करेंगे, क्योंकि अब उन्हें अलग-अलग कर दरों की दुविधाओं से भी मुक्ति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज से जीएसटी की नई दरें लागू हो चुकी हैं. अब 5 और 18 प्रतिशत के सिर्फ 2 स्लैब हैं. दैनिक जरुरतों की लगभग सभी वस्तुएं 5 प्रतिशत स्लैब में रखी गई हैं. केवल विलासितापूर्ण वस्तुओं (लग्जरी आईटम्स) को ही 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है. नवरात्रि के पहले ही दिन से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो चुका है. हम सभी को स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए. स्वदेशी अपनाकर ही हम अपने देश को दुनिया में अग्रणी राष्ट्र बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जीएसटी घटने से बाजारों की रौनक कई गुना बढ़ गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आम जनता के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने जीएसटी घटाकर व्यापारियों के साथ ही आम जनता को दीपावली का उपहार दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी ही देश और प्रदेश के विकास का मूल आधार है. स्वदेशी हमारी आजादी के दौर का कारगर हथियार था. अब इसी स्वदेशी को अपनाकर भारत दुनिया की चौथी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. राज्य सरकार की मंशा है कि स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों की खपत स्थानीय स्तर पर ही हो, यही हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी कटौती से पहले आयकर सुधारों से आम जनता को राहत दी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी व्यापारी बंधुओं से ‘गर्व से कहो-यह स्वदेशी है’ का उद्घोष कराया. मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज सहित सभी को Monday को ही महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं भी दीं. भोपाल चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
कर्फ़्यू वाली माता मंदिर में दर्शन पूजन भी कियेमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चौक बाजार में अपने भ्रमण की शुरूआत कर्फ़्यू वाली माता मंदिर से की. मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्र की घट स्थापना के अवसर पर कर्फ़्यू वाली माता मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया और कन्या पूजन कर देवी स्वरूपा कन्याओं का शुभाशीष भी प्राप्त किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाजार भ्रमण के दौरान डमरू बजाकर अपना आह्लाद प्रकट किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुकानों पर जीएसटी की कम हुई दरों के उपहार का पोस्टर लगाया. मुख्यमंत्री का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
जीएसटी की नई दरों के संदर्भ में बाजार में पैदल भ्रमण से जनजागरण तथा व्यापारिक, सामाजिक संगठनों एवं आमजनों से संवाद कार्यक्रम के दौरान भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय, समाजसेवी रविन्द्र यति, राहुल कोठारी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न व्यापारी एवं वाणिज्यिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. संवाद कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आजम खां सपा के हैं और सपा के ही रहेंगे : शिवपाल सिंह यादव
Navratri 2025 : स्व-असुर का विनाश करने पर ही पूर्ण रूप से नवरात्रि की पूजा होती है सफल
9 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में गूंजेगा जोजरी नदी में प्रदूषण का मामला, उद्योगों पर लटक सकती है तलवार
सोनम कपूर का लंदन फैशन वीक 2025 में अनोखा इंडो-वेस्टर्न लुक, जानें क्या है खास!
शनिवार को अगर इन 5 कामों` को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी