फिरोजाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविवार देर रात सट्टा माफिया अभियुक्त समीर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी ने बताया कि 25 अगस्त को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम रुकनपुरा में शकील मास्टर पुत्र अब्दुल खालिक उर्फ खालिक के किराए के मकान पर सट्टे की खाई-बाड़ी हो रही है। पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर मौके से 04 अभियुक्तगण मोनू उर्फ अतीक, शादाब, फैजान व शहजाद को गिरफ्तार किया था। मौके से इनके अन्य साथी फरार हो गए थे। पुलिस ने 25 अगस्त की रात्रि में वांछित अभियुक्त नईम को मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया था।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ रविवार देर रात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर थे तभी सूचना पर वांछित सट्टा माफिया अभियुक्त समीर पुत्र शकील मास्टर निवासी मौहल्ला रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद को भूड़ा नहर पटरी पर एफएस कॉलेज के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में सट्टा माफिया अभियुक्त समीर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सट्टा माफिया के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस एवं खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
सीओ ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
इन` राशि वालों के लिए सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
ऑटो` ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
देश` की इस मार्केट में मिलते है सबसे सस्ते काजू बादाम झोले भरकर ले जाते हैं लोग
इस` वजह से लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
हरियाणा के युवक ने दो राज्यों की पुलिस को चकमा दिया, हत्या की साजिश का खुलासा