कोलकाता, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ईडी ने बुधवार को कोलकाता के दो ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई एक बड़े वित्तीय घोटाले के मामले में की गई.
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने सॉल्टलेक के सीएफ ब्लॉक स्थित एक आवासीय फ्लैट में छापा मारा, जहां एक चार्टर्ड अकाउंटेंट रहते हैं. केंद्रीय बलों की मौजूदगी में सुबह से ही वहां तलाशी अभियान जारी रहा. ईडी अधिकारियों ने उस व्यक्ति के कार्यालय में भी छापेमारी की, जो कि कोलकाता के किरण शंकर राय रोड पर स्थित है. इस दौरान जांच अधिकारी कई दस्तावेजों की बारीकी से जांच करते रहे.
ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह मामला ग्रह-रत्न (ज्योतिषीय पत्थरों) की बिक्री के नाम पर हुए एक बड़े वित्तीय घोटाले से जुड़ा है.
बताया गया है कि हैदराबाद और अहमदाबाद में भी एक साथ छापेमारी की गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कम कीमत वाले रत्नों को महंगे दामों में बेचकर भारी रकम वसूली गई थी. बाद में यह मामला करीब 350 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले तक पहुंच गया.
जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह 350 करोड़ रुपये किन माध्यमों से विदेश भेजे गए और इसमें किन लोगों की संलिप्तता रही.
ईडी के अधिकारियों का कहना है कि रत्न व्यापार के नाम पर विदेशी मुद्रा के अवैध लेनदेन का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय था. अब यह जांच की जा रही है कि यह नेटवर्क कैसे काम करता था, किन चैनलों से पैसा विदेश भेजा गया और इस पूरे खेल में कौन-कौन शामिल थे.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
तृणमूल कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला, हमलावर गिरफ्तार
मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा, और मतदान, छोड़कर अपने सारे काम करने चलो 6 नवंबर को मतदान
Travel Tips: सर्दियों में आप भी घूम आएं एक बार इन खूबसूरत सी जगहों पर
दीवाली से पहले HDFC Bank का धमाकेदार तोहफा: लोन की ब्याज दरों में भारी कटौती!
शान से जीने के लिए इन तीन कामों` में बनो बेशर्म हमेशा खुश और सफल रहने के मंत्र