रांची, 24 अप्रैल . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए और सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है.
पुलिस की टीम ने गुरुवार को सुमन सौरभ नाम के युवक को मोरहाबादी मैदान से गिरफ्तार किया है. इसके बाद रांची पुलिस ने उस युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया है.
सुमन सौरभ ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और डीजीपी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में रामगढ़ में मामला दर्ज किया गया था, इसलिए रांची पुलिस ने युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
27 अप्रैल को आईटी और 3 मई को मंदसौर में होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन
एक हजार नक्सली घिरे, 20 हजार जवान तैनात: नक्सलवाद को सबसे बड़ा झटका
पहलगाम में जान गंवाने वाले दो दोस्तों की शवयात्रा निकाली गई, खून से लथपथ कपड़ों में बेटी ने दिया कंधा
पाकिस्तान देता है आतंकवादियों को पनाह : अरुणाचल के सीएम
अनीता की हैट्रिक : रॉयल रेंजर्स, ड्रीम एफसी और एमिटी की रोमांचक जीत