देहरादून, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अगर आप अग्निवीर कर भर्ती होने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब Uttarakhand के सभी जिलों में खेल विभाग इसके लिए आपको तैयारी कराएगा. खेल मंत्री रेखा आर्या में शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश जारी किए.
शुक्रवार को कैंप कार्यालय यमुना कॉलोनी में हुई बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि सभी जिला मुख्यालय पर जो खेल सुविधाएं, स्टेडियम और उपकरण उपलब्ध हैं, वे सभी सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके लिए युवाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा कोई भी युवा यह सुविधा प्राप्त कर सकता है.
खेल मंत्री ने बताया कि फिलहाल खेल विभाग के पास उपलब्ध प्रशिक्षकों के जरिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी लेकिन भविष्य में इस कार्य के लिए विशेष मानव संसाधन की व्यवस्था किए जाने की योजना है. इसके साथ ही बैठक में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में निकाले जाने वाले एकता मार्च और दूसरे चरण में सभी जनपदों में निकाले जाने वाली पदयात्राओं की तैयारी की समीक्षा भी की गई.
मंत्री ने बताया कि राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में युवा महोत्सव आयोजित करने की तैयारी है और उन्होंने बैठक में इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.
बैठक में विशेष खेल प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई, उपनिदेशक जयराज, उपनिदेशक शक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
पाकिस्तान ने धोखे से तीन क्रिकेटरों को मारा, अफगानिस्तान ने रद्द की क्रिकेट, अब आतंकिस्तान पर बरपेगा तालिबान का कहर!
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, पाकिस्तानी हमले में तीन खिलाड़ियों की मौत
पहले मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया फिर मेरे बाप को… कहते-कहते क्यों रोने लगी इकरा हसन? मंदिर तोड़ने का क्या है विवाद- Video
तनाव के बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज़ से नाम वापस लिया
महिला विश्व कप: वोल्वार्ट और ब्रिट्स की अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया