रामगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कहते हैं देर से ही सही लेकिन न्यायालय से न्याय जरूर मिलता है. रामगढ़ शहर के साहू कॉलोनी निवासी अरुण साहू को भी न्याय मिला. पिछले 13 वर्षों तक लगातार कोर्ट का चक्कर लगाने के बाद बुधवार को उन्हें उनकी 14 डिसमिल जमीन पर दखल कब्जा दिलाया गया. सिविल जज तृतीय सीनियर डिवीजन मनोज कुमार राम की अदालत से दखल कब्जा करने का आदेश जारी हुआ था. उस आदेश पर बुधवार को कोर्ट के नाजिर सुमन रंजन सिन्हा, नायब नाजिर चंदन कुमार और अन्य लोग साहू कॉलोनी में उस जमीन पर पहुंचे जहां दखल कब्जा दिलाना था. जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी रमेश रविदास के अलावा सीआई, सरकारी अमीन और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में जमीन की मापी हुई और फिर झंडा गाड़ा गया. साथ ही ताशा बजाकर दखल कब्जा दिलाने की घोषणा की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
स्थानीय परंपराओं और अनुष्ठानों के साथ गोवर्धन पूजा मनाएं: सीएम मोहन यादव
आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट का मुकदमा दर्ज
सुलतानपुर में अवैध पटाखा व्यवसायी के घर विस्फोट मामले में आठ गिरफ्तार , पांच कुंतल अवैध विस्फोटक बरामद
अवैध पटाखों के भण्डारण पर आरोपित गिरफ्तार
गठबंधन हो या न हो, भगवा ही लहराएगा : उदय सामंत