धमतरी, 22 अप्रैल .कर्मकाण्डी एवं मंदिरों में पूजा करने वाले ब्राम्हाणों की जीविका निर्वहन के लिए पेंशन मानदेय एवं श्रमिक पंजीयन की मांग को लेकर 22 अप्रैल को विप्र विद्वत परिषद के सदस्य नगर निगम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम नगर निगम कार्यालय में आवेदन सौंपा.
विप्र विद्वत परिषद के अध्यक्ष पंडित अशोक कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, पंडित राजकुमार तिवारी ने कहा कि ब्राम्हण वेद पाठ मंदिरों में पूजन कर जीविका चलाते हैं. विद्वत परिषद धमतरी के पंडितों की जीविका का कोई साधन नही है. इतनी आमदनी भी नहीं है कि वे अपना परिवार भी चला सके. विद्वत परिषद धमतरी के ब्राम्हणों की जीविका के लिए व मंदिरों में पूजा करने वाले ब्राम्हणों के लिए पेंशन निर्धारण एवं श्रमिक पंजीयन किया जाए, ताकि उन ब्राम्हणों का जीवन सुचारू रूप से चल सके. विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने की मांग की है कि जीवन यापन के लिए पेंशन एवं पूजा पाठ कर्मकाण्डी पुजारी ब्राम्हण का श्रमिक पंजीयन किया जाए.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
'मेरी बीवी और मेरा रोज झगड़ा होता है, इस समस्या का क्या हल है?' संत ने बताया उपाय ι
बडी उम्र की लडकी के साथ शादी करने से होते है ये 7 फायदे. जान लो वरना बाद में पछताएंगे। ι
'धर्म पूछकर गोली मारने वाले भी किसी मजहब...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले कुमार विश्वास
अंधेरा होते ही इस मंदिर में कोई नहीं करता प्रवेश, 900 साल पहले दिया गया श्राप है वजह ι
पहलगाम आतंकी हमले की कांग्रेस नेताओं ने की निंदा, कहा- पूरा देश एकजुट है