इंदौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर-खंडवा रोड़ (सिमरोल रोड) पर शुक्रवार की रात करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसमें दोनों तरफ हजारों वाहन फंसे हुए हैं. जाम की शुरुआत घाट सेक्शन में वाहनों के खराब होने और 7 दिनों से लावारिस खड़े एक डंपर के कारण हुई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जाम को खुलवाने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर लगना पड़ा. जाम को खुलवाने के लिए सिमरोल, बलवाडा, महू और तेजाजी नगर थाने की टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि रास्ते में गाड़ी खराब होने के बाद गलत साइड से निकलने के चलते यहां यह स्थिति बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सिमरोड रोड पर रास्ते में एक माल भरा डंपर करीब 7 दिनों से खराब पड़ा है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे हटाने की जानकारी कई बार दी, लेकिन उसे नहीं हटाया गया. यह डंपर ही जाम का मुख्य कारण बना हुआ था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी. इसके साथ ही शुक्रवार को यहां दो से ओर बड़ी गाड़ियां खराब हो गई. जिसमें घाट सेक्शन में जाम की स्थिति बन गई. रात तक यहां कई किलोमीटर लंबा जाम गया. यहां वाहन काफी संख्या में गुत्थमगुथा होकर रेंगते हुए चल रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीण के तीन और शहर के एक थाने की टीम मौके पर मौजूद है. ट्रैफिक को ठीक करने के लिए कई जवान मौके पर लगे हुए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

Weekend Ka Vaar Promo: सलमान ने तान्या और फरहाना पर दागे सवाल, नेहल और बसीर को मारा ताना, नीलम को भी फटकारा

महुआ में तेज प्रताप की साख दांव पर: लालू के बड़े बेटे इस बार अकेले चुनावी मैदान में, ये मुद्दे साबित हो सकता है निर्णायक

बस्ती में आजम खान के पोस्टर पर ऐसा क्या किया? शिवसेना के 4 नेताओं पर मुकदमा

बालोतरा में गरजे मंत्री मदन दिलावर, कहा- कांग्रेस बबूल की तरह, फर्जी नाम हटने से हो रही परेशानी

पीएम मोदी के मलेशिया नहीं जाने पर हो रही है ऐसी चर्चा





