श्रीनगर, 3 सितंबर हि.स.। । स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी के साथ आज रामबाग स्थित सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और बाढ़ की मौजूदा स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान मंत्री और सलाहकार ने वर्तमान जल स्तर, मौजूदा निगरानी तंत्र और संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों का भी आकलन किया।
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष में एक संक्षिप्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए सकीना इटू ने अधिकारियों पर जनता तक सूचना का वास्तविक समय पर प्रसार करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि निचले और बाढ़.प्रवण क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से निकालने के लिए समय पर अलर्ट और सलाह जारी की जाएँ।
मंत्री ने अधिकारियों से झेलम के तटबंधों के पास कर्मचारियों और मशीनरी को सतर्क रखने पर भी ज़ोर दिया ताकि तटबंधों में किसी भी प्रकार की दरार की स्थिति में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से बचा जा सके।
मंत्री और सलाहकार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आपस में तालमेल बनाए रखने और चौबीसों घंटे सतर्कता बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को सूचित और तैयार रखने के लिए निरंतर जागरूकता उपायों पर ज़ोर दिया।
मंत्री और सलाहकार ने आश्वासन दिया कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्होंने जनता से शांत रहने, अधिकारियों के साथ सहयोग करने और आधिकारिक सलाह का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर बाढ़ एवं सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री और सलाहकार को वर्तमान जल स्तर और संवेदनशील क्षेत्रों तथा अन्य बाढ़.प्रवण क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
पानीपत में किराना दुकानदार के बेटे पर पर गोलीबारी का चौथा आरोपित गिरफ्तार, देसी पिस्तौल बरामद
आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत
दिल्ली से आए मेवों व पुष्पों से सजा बीकानेर का खाटू श्याम मंदिर, भक्ति से सराबोर हुआ माहौल
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कई लोगों ने की मुलाकात, स्वागत किया, ज्ञापन सौंपे
जोधपुर पहुंचा दिल्ली कैंट के लिए चलने वाली वंदे भारत का रैक