Next Story
Newszop

गुवाहाटी का सबसे लंबा होगा 'महाराजा पृथु फ्लाईओवर' : मुख्यमंत्री

Send Push

गुवाहाटी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने जानकारी दी कि राज्य मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी के जीएनबी रोड पर निर्मित असम का सबसे लंबा फ्लाईओवर ‘महाराजा पृथु फ्लाईओवर’ नाम देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट कर कामरूप की प्राचीन सभ्यता को मिटाने की कोशिश की थी। लेकिन भारत की आत्मा को वह नष्ट नहीं कर पाया, क्योंकि कामरूप के महाराजा पृथु ने उस पर वज्राघात कर प्रतिशोध लिया था। इसी के बाद लगातार विजयी होते आ रहे मुस्लिम आक्रमणों का कामरूप में अंत हो गया।

सन् 1206 ईस्वी में कामरूप के राजा पृथु के हाथों पराक्रमी बख्तियार खिलजी की हार ने असम एवं भारत के इतिहास को गौरवपूर्ण अध्याय दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फ्लाईओवर उस वीरगाथा को स्मरण करते हुए असम को भारत की आत्मा का रक्षक सिद्ध करने वाला शाश्वत स्मारक बनकर खड़ा रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now