मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . रेहड़ी-पटरी लगाने वाले छोटे दुकानदारों और फेरीवालों के लिए राहत भरी खबर है. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना एक बार फिर से शुरू हो गई है. इस योजना के तहत अब पथ विक्रेताओं को पहले से ज्यादा लाभ मिलेगा. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले लोक कल्याण मेला के दौरान नगर निकायों में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे.
सबसे बड़ी सुविधा यह है कि अब योजना के अंतर्गत मिलने वाला पहला लोन 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके लिए आवेदकों को नगर पालिका कार्यालय में एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार लिंक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और यूपीआई आईडी लानी होगी. आवेदन के समय मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसलिए मोबाइल साथ लाना जरूरी होगा.
इतना ही नहीं, पहला लोन समय पर चुका देने वाले लाभार्थियों को अगला लोन अब 20 हजार की जगह 25 हजार रुपये मिलेगा. वहीं, दोनों किश्तें समय से चुकाने पर पथ विक्रेता को 50 हजार रुपये तक का बड़ा लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
नगर पालिका परिषद मीरजापुर के ईओ जी. लाल ने Saturday को बताया कि इस योजना से पिछले कुछ वर्षों में छह हजार से अधिक पथ विक्रेता लाभान्वित हो चुके हैं. इनमें रेहड़ी-पटरी दुकानदार, फेरीवाले, सैलून संचालक, सिलाई-कढ़ाई करने वाली महिलाएं, माला-फूल बेचने वाले और छोटे कारोबारी शामिल हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य छोटे व्यापारियों और पथ विक्रेताओं को आर्थिक मजबूती देना है, ताकि वे अपने रोजगार को न केवल चला सकें बल्कि उसे आगे भी बढ़ा सकें. इस योजना ने हजारों परिवारों की जिंदगी में उम्मीद और आत्मनिर्भरता की नई रोशनी जगाई है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
युवा हिंदी भाषा के महत्व को समझें : डा माधव शर्मा
Multibagger Stocks: 6 महीने में 1,040% तक रिटर्न, इन 8 ब्लॉकस्टर शेयरों ने चमका दी किस्मत, एक से बढ़कर एक
दूध से ज्यादा कैल्शियम देने वाले खाद्य पदार्थ: हड्डियों के लिए बेहतरीन विकल्प
उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में भारी बारिश के बाद देहरादून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पहाड़ी इलाकों में छाए रहेंगे बादल
आज का कर्क राशिफल,28 सितंबर 2025: कर्क राशि वालों को मिलेगा आर्थिक लाभ, पारिवारिक मतभेद की संभावना