रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड की राजधानी
रांची स्थित गौशाला न्यास में दिवंगत प्रेम कुमार पोद्दार की स्मृति में प्रेम कुमार, पुनीत कुमार प्रेमसंस ट्रस्ट ने शनिवार को अन्नपूर्णा सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिवंगत पोद्दार की पत्नी पुष्पा देवी पोद्दार ने किया।
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष और ट्रस्टी रतन जालान, ट्रस्ट के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार, ट्रस्टी शत्रुघ्न लाल गुप्ता, किशोरी लाल चौधरी, उपाध्यक्ष एसएन राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष दीपक पोद्दार, मंत्री प्रदीप राजगढ़िया, प्रवक्ता मनीष लोधा, काशी कनोई, प्रेम मित्तल, बासुदेव भाला, मनीष लोधा, अमित चौधरी, घनश्याम शर्मा, भरत बगड़िया सहित बड़ी संख्या में सदस्य सहित कई अन्य समाजसेवी माैजूद थे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने आमजनों को अन्नपूर्णा सेवा के तहत जरूरतमंदों को मात्र 10 रुपये में छह रोटी, सब्जी और अचार जैसी पाैष्टिक भाेजन उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रांची गौशाला का उद्देश्य केवल गौ सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव सेवा को भी प्राथमिकता देना है। यह सेवा प्रतिदिन निरंतर चलेगी। न्यास के मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने कहा कि यह सेवा समाज के सहयोग से लगातार जारी रखी जाएगी।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें
पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा
धर्म कर्म : मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पर करें पूजा, आपको मिलेगा विशेष फल
बासी भोजन और बार-बार गरम करने की आदत जिंदगी में घोल रही जहर, शरीर बना रही बीमार
गहलोत के बयान पर अशोक परनामी का पलटवार, वीडियो में समझें बीजेपी मजे के लिए नहीं, जनसेवा के लिए करती है राजनीति