सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में जिला सुलतानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र में उमाशंकर दूबे हत्याकांड के एक आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कादीपुर क्षेत्राधिकारी ने बुधवार को बताया कि अखंडनगर थाना में पंजीकृत हत्या के मामले में विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष निवासी खुशामदपुर था.
नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास जाने वाले एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मोकलपुर तिराहा के कच्चे मार्ग पर आज तड़के गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में विवेक के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी. उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
मंगलवार को उमाशंकर दुबे की खानपुर पिलाई गांव के पास हत्या हुई थी. मृतक के बेटे दिलीप दूबे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता उमाशंकर दूबे दोपहर 1 बजे गांव के दक्षिण में नदी के पास भैंस चरा रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि खुशामदपुर निवासी आशीष और विवेक उर्फ पुल्ली को कुछ लोग दौड़ाकर पीट रहे थे. उमाशंकर दूबे ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया था.
झगड़ा शांत होने के लगभग दो घंटे बाद, विवेक और आशीष अपने कुछ साथियों के साथ वापस आकर उमाशंकर दूबे पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया. हमलावरों के हाथों में अवैध असलहे भी थे. इस बेरहमी पिटाई से उमाशंकर दूबे की मौके पर ही मौत हो गई. दिलीप दूबे की तहरीर पर अखंडनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है.
————–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
गौशाला में भगवान गोवर्धन की अद्भुत प्रतिमा, सीएम मोहन यादव ने बनाने वाली बालिका के लिए इनाम की घोषणा की
सिर्फ मुस्तफा ही नहीं... पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर लग चुके हैं आरोप, कुछ जेल में, कईयों पर चल रहे हैं केस
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन पर विशेष ध्यान दे रहा
धर्मगुरु दलाई लामा ने जापान की नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ताकाइची को दी बधाई
रोहित ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई को दी करोड़ों की सौगात