नारनाैल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल में राजकीय आईटीआई में सोमवार को आयोजित जॉब फेयर में हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा कंपनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 47 बच्चों का चयन किया।
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील यादव ने बताया कि इन चयनित बच्चों की जॉइनिंग 26 अगस्त को ही करवा दी जाएगी। संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन कुमार ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा की तरफ से एचआर मैनेजर दयानंद सेहरावत व हरीश शर्मा ने इंटरव्यू लिया और 47 बच्चों का चयन किया।
प्रधानाचार्य सुनील यादव व प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन कुमार ने चयनित बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रयासों से छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद की जा रही है। इस मौके पर मेजर वीरेंद्र सेखवाल, जगदीश तथा गुरु दयाल आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
महावतार नरसिंह: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के सातनवरी को देश का पहला स्मार्ट और इंटेलिजेंट गांव किया घोषित
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का तंज, 'विपक्ष का लोकतंत्र में नहीं है विश्वास'
ओडिशा : मुरलीधर मोहोल और मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी की बैठक, सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने पर हुई चर्चा