Next Story
Newszop

त्रिलोकपुर पहुंचेगी दिव्य प्रेम व एकता का संदेश लेकर निकली श्री सत्य साई रथ यात्रा

Send Push

नाहन, 28 अप्रैल . दिव्य प्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर निकली श्री सत्य साई रथ यात्रा उत्तर भारत में सबसे पहले देवभूमि हिमाचल पहुंचेगी. यह रथ यात्रा आंध्र प्रदेश के प्रशान्तिनिलयम से 24 अप्रैल को देश के पांचों दिशाओं में रवाना हुई है. उत्तर भारत की ओर आने वाला पहला रथ 1 मई को सिरमौर जिले में प्रवेश करेगा.

श्री सत्य साई समिति सिरमौर के अध्यक्ष प्रोफेसर अम्र सिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह रथ यात्रा सबसे पहले त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर पहुंचेगी, जहां इसका भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान भजन-कीर्तन और अभिनंदन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

इसके उपरांत यह रथ नाहन सहित पूरे सिरमौर जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा. प्रो. चौहान ने बताया कि यह दिव्य यात्रा श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य प्रेम, सेवा और एकता का संदेश पूरे भारतवर्ष में फैलाना है.

हिमाचल प्रदेश में यह यात्रा तीन चरणों में संपन्न होगी और इसका समापन 27 सितंबर को मंडी में होने वाले ‘देव समागम’ के साथ होगा. इस समागम में प्रदेशभर से 100 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है.

—————

/ जितेंद्र ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now