फिरोजाबाद, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में फिराेजाबाद जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत Monday को एक युवती का शव घर में मिला है. युवती ने आत्महत्या की है. युवती का रिश्ता तय हो चुका था लेकिन युवक द्वारा शादी से इंकार करने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. मृतका रिटायर्ड अधिकारी की बेटी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मामला उत्तर क्षेत्र के टापा कलां बोधाश्रम का है. यहां पर रिटायर्ड जिला विकास अधिकारी टीकाराम रावत का परिवार रहता है. टीकाराम रावत की मौत हो चुकी है. उनकी बेटी दिशा रावत (18) 11वीं में पढ़ती थी. उसने Monday को अपने घर में आत्महत्या कर ली. कमरे में उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
अपर Superintendent of Police नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि युवती की शादी जिस युवक से तय हुई थी वह शादी के लिए तैयार नहीं था. जबकि युवती उसी से शादी करना चाहती थी. युवक उसे प्रताड़ित भी करता था. जिस कारण युवती ने यह कदम उठाया है. परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी. आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति
रास्ते में पड़ा मिला जेम क्वालिटी का लगभग 25 लाख का हीरा, गरीब की किस्मत चमकी
देश में यहां स्थित है दुनिया का पहला गायत्री मंदिर, यहां लिखे हैं 2400 करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
अब से टोल टैक्स देना बंद! फ्री` पास ऐसे बनवाएं, फिर टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे