दमोह, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के दमोह जिले अखिल Indian व्यापारी संघ कैट के जिला स्तरीय कार्यक्रम बैठक में मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया सहित अनेक पदाधिकारियों ने सहभागिता करते हुये उपस्थित व्यापारियों को संबोधित किया एवं संगठन के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी दी एवं भारत सरकार के व्यापारियों के हितों में लिये गये निर्णयों से भी अवगत कराया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर किया. अतिथियों का स्वागत आयोजन समीति की ओर से पुष्पगुच्छ एवं शाल श्रीफल के साथ किया गया. आयोजन के प्रयोजन के संबध में जिलाध्यक्ष प्रमोद बजाज ने जानकारी देते हुये अतिथियों का स्वागत शब्दों के माध्यम से किया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं जो कि एक अच्छा कदम है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी,स्वालंबन और आत्म निर्भर इन तीन बिन्दुओं पर उपस्थित व्यापारियों से चर्चा की जा रही है. महिलाओं को व्यापार एवं अर्थ व्यवस्था की मध्य धार में लाना भी हमारा उद्देश्य है. भरतिया ने कहा कि व्यापार और चुनौतियों का चोली दामन का साथ है हमें चुनौतियों से घबराना नहीं है इनके बीच में रास्ता निकालना है.
जीएसटी की दरों के कम होने का स्वागत करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार का एक अच्छा कदम है इससे व्यापार में लागत घटेगी और मांग बढेगी जिससे अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी. इस अवसर पर अनाज व्यापारी संघ एवं दाल मिल एशोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज,जिला संगठन मंत्री मनोज आहुजा,महिला अध्यक्ष सोनल राय,युवा अध्यक्ष कपिल मदान,कार्यक्रम प्रभारी गोविंद दास असाटी,संजय अग्रवाल,बरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता,सागर संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों की उपस्थिति रही.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
वोट चोरी के तथ्यों को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी : के राजू
मधुकम क्षेत्र की खाली पडी 11 एकड जमीन में विकास योजनाएं शुरू करेगा निगम
संगठित होकर अधिकार ले वाल्मीकि समाज : राधा कृष्ण किशोर
नागरिकों को सुगम राजस्व सेवाएं प्राप्त हों : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राजगढ़ःमां वैष्णो देवी मंदिर पर विशाल कन्या भोज का आयोजन, ट्रस्ट परिवार ने किया पाद-पूजन