विशाखापत्तनम, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर और Captain सोफी डिवाइन ने sunday को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ अपने 19 साल लंबे वनडे करियर को अलविदा कहा. महिला विश्वकप में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी, लेकिन डिवाइन के लिए यह दिन भावनाओं से भरा रहा, उन्हें मैदान छोड़ते वक्त गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
36 वर्षीय डिवाइन ने अक्टूबर 2006 में डेब्यू किया था और अपने शानदार करियर में 159 वनडे खेले. वह उन केवल तीन महिला खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने वनडे में 4000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने का दुर्लभ कारनामा किया है. इस सूची में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी भी शामिल हैं.
न्यूजीलैंड के लिए हॉकी खेल चुकी सोफी डिवाइन ने कीवी टीम को 2024 टी20 विश्वकप खिताब दिलाया था और अब वह सिर्फ टी20 प्रारूप में खेलना जारी रखेंगी. अपने आखिरी वनडे में उन्होंने 23 रन बनाए और इंग्लैंड की Captain हीदर नाइट का विकेट लिया.
अपने करियर में डिवाइन ने 9 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से कुल 4,279 रन बनाए हैं और 111 विकेट झटके हैं. 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने महज 41 गेंदों में 93 रन ठोकते हुए एक पारी में 9 छक्के लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं.
टी20 में भी डिवाइन का नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड के साथ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंदों) के रिकॉर्ड की साझेदार हैं.
मैच के बाद भावुक डिवाइन ने कहा, “आज का दिन बस खेल का आनंद लेने के लिए था. 19 साल पहले जब शुरुआत की थी, उसी जजबे को याद करना चाहती थी. क्रिकेट मेरा सबकुछ है, लेकिन मैं अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई. मैदान पर लोगों को अब भी परेशान करती रहूंगी.”
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

Chhath Puja 2025: डूबते सूर्य को अर्घ्य आज, सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम; NDRF-SDRF की टीमें तैनात

हिमाचल के सिरमौर में एक और अनोखी शादी, दो सगे भाइयों ने एक ही दिन की शादी, मगर नहीं लिए 7 फेरे, जानें

Box Office: 'कांताका: चैप्टर 1' बनी देश की तीसरी सबसे धाकड़ फिल्म, 'सनी संस्कारी...' का संडे को ऐसा रहा हाल

'एवरग्रीन हीरो' निपोन गोस्वामी को असम के मुख्यमंत्री ने किया याद, कहा- आपने अभिनय से छोड़ी अमिट छाप

JEE Main 2026: NCERT की भूमिका और तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें





