पटना, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम और वरीय Superintendent of Police कार्तिकेय के शर्मा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि Bihar विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के प्रथम चरण में नामांकन एवं अभ्यर्थिता वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. पटना जिले में कुल 9 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिसके बाद अब जिले की 14 विधानसभा सीटों पर 149 उमच्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
अधिकारी द्वय ने बताया कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण चुनाव कराना है. इसके लिए संपूर्ण प्रशासनिक और पुलिस तंत्र सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध है.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थिता वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मोकामा में 8, बाढ़ में 12, बख्तियापुर में 9, दीघा में 11, बांकीपुर में 9, कुम्हारार में 13, पटना साहिब में 10, फतूहा में 12, दानापुर में 7, मनेर में 13, फुलवारी (अनुसूचित जाति) में 12, मसौढी (अनुसूचित जाति) में 9, पालीगंज में 14 तथा बिक्रम में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
प्रथम चरण के तहत इन सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like
इंडिया ए टीम में सरफराज खान को क्यों नहीं मिली जगह? फॉर्म नहीं कुछ और ही है वजह
तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप के खिलाफ इस उम्मीदवार को मैदान में उतारा, कभी फूट फूट कर रोए थे
Govardhan Puja Muhurat 2025 : गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा के लिए 2 घंट 32 मिनट सबसे उत्तम, जानें गोवर्धन पूजा की विधि और भोग सब कुछ विस्तार से
एशियन यूथ गेम्स : कबड्डी में भारत ने पाकिस्तान को 81-26 से रौंदा, जानिए मेडल टैली में कैसी है स्थिति?
Govardhan Puja Items : इस साल का गोवर्धन पूजन बनाएं खास, जानें पूजन के लिए घर में जरूरी हर चीज़