क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा के पास मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट की जिम्मेदारी बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स (बीआरजीएस) ने ली है. बीआरजीएस ने दावा किया है कि इस हमले पाकिस्तान सेना के कई जवान मारे गए और तमाम सैनिक घायल हो गए. संघीय सरकार ने बीआरजी के इस दावे पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
द बलोचिस्तान पोस्ट की हमले के फौरन बाद पश्तो भाषा में की गई पोस्ट के अनुसार, बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स के प्रवक्ता दोस्तिन बलोच ने मीडिया को जारी एक बयान में यह दावा करते हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि बीआरजीएस के लड़ाकों ने मंगलवार शाम क्वेटा के पास मस्तुंग के रेगिस्तान में एक आईईडी लगाया और रिमोट कंट्रोल से जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर विस्फोट किया. इस विस्फोट से ट्रेन में सवार पाकिस्तान की सेना के कई जवान मारे गए और घायल हो गए. विस्फोट से ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए.
बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स के प्रवक्ता दोस्तिन ने कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने परिवहन और आवाजाही के लिए यात्री रेलगाड़ियों का उपयोग करती है. प्रवक्ता ने कहा कि बीआरजीएस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करता है और यह स्पष्ट करता है कि बलोचिस्तान के आजाद होने तक ऐसे हमले जारी रहेंगे. पाकिस्तान के समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, यह वारदात मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में हुई. अधिकारियों के अनुसार, पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर रेलवे ट्रैक पर विस्फोट किया गया. विस्फोट में एक दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
जिले के अधिकारियों के अनुसार, घायलों को क्वेटा के अस्पतालों में ले जाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विस्फोट से पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके कारण क्षेत्र में रेल सेवाएं स्थगित करनी पड़ी हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. रेलमंत्री हनीफ अब्बासी ने जाफर एक्सप्रेस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
इससे पहले 11 मार्च में आतंकवादियों ने नौ बोगियों में 400 से अधिक यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था. निकासी अभियान शुरू होने से पहले ही हमलावरों ने 21 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पाकिस्तान की सेना ने सभी 33 हमलावरों को मार गिराने का दावा किया था. संघीय सरकार ने दावा किया था कि हमलावर अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में थे. प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आत्मघाती दस्ते मजीद ब्रिगेड से जुड़े गुल रहमान उर्फ उस्ताद मुरीद ने ट्रेन के अपहरण की साजिश रची थी. मजीद ब्रिगेड ने जाफर एक्सप्रेस, कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास और ग्वादर स्थित पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Weather Update: राजस्थान के 6 जिलों में बारिश की संभावना, कई जगहों पर मौसम रहेगा शुष्क
प्रशांत किशोर के नीतीश पर 3 वार! बिहार में भूचाल, क्या अब पलट जाएगी सत्ता, क्या कहते हैं नेता?
हमारे पास चरित्र है, मैं बिकाऊ नहीं' – BSP में जाने की अटकलों पर आजम खान का सधा हुआ जवाब
Telge Projects IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक जानें पूरी डिटेल
मप्रः पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आज होंगे साक्षात्कार