7 पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ कुल 215 रन बनाए, 22 विकेट हासिल किए
मुरादाबाद, 3 नवम्बर (Udaipur Kiran) . डॉ भीमराव पुलिस अकादमी मुरादाबाद में डिप्टी एसपी का प्रशिक्षण ले रही हैं आगरा निवासी दीप्ति शर्मा ने women's cricket विश्वकप के फाइनल मैच Indian टीम की ओर से 58 गेंद में 58 रन की पारी खेल कर और 5 विकेट लेकर पीतलनगरी का नाम दुनिया भर में और ज्यादा चमका दिया. दीप्ति शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं जिनमें 7 पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ कुल 215 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा. नौ मैचों में उन्होंने 22 विकेट हासिल किए जिनमें एक मैच में चार विकेट भी शामिल हैं. Indian टीम को खिताबी दहलीज तक पहुंचाने में दीप्ती ने भी अहम योगदान दिया है. वहीं मुरादाबाद रेल मंडल में कार्यरत देहरादून निवासी स्नेहा राना भी इस women's cricket विश्व कप में Indian टीम का हिस्सा है.
women's cricket विश्वकप में Indian टीम में पीतलनगरी मुरादाबाद से जुड़ी दो धुरंधर खिलाड़ी दीप्ती शर्मा और स्नेह राणा शामिल है. भारत ने 2025 के women's cricket विश्वकप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 298/7 रन बनाकर इतिहास रच दिया. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 58 रन और शेफाली ने 87 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति ने फाइनल मैच में पांच महत्वपूर्ण विकेट लेकर Indian क्रिकेट टीम को जीत दिलाई.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

हफ्ते भर पहले डॉक्टर संग हुई सगाई, UPSC की तैयारी, अचानक गंगा में क्यों कूद गई 26 साल की ललिता सिंह?

फरीदाबाद में सनसनी: लाइब्रेरी से लौट रही छात्रा को दिनदहाड़े मारी दो गोलियां, आरोपी फरार — CCTV में कैद वारदात

जीजेईपीसी ने भारत के मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण पॉलिसी सुधार किए पेश

ODI Cricket: अमेरिकी टीम ने वनडे में रचा नया इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

फेसबुक पर विज्ञापन का बनाया जाल, शिमला के व्यक्ति से 38 लाख ठगे




