New Delhi, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज Bihar प्रवास के दौरान अररिया के फारबिसगंज में ‘सहरसा, पूर्णिया और भागलपुर’ भाजपा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भाजपा की एक्स पोस्ट के अनुसार, शाह का संबोधन दोपहर दो बजे शुरू होगा.
Bihar भाजपा के एक प्रवक्ता के अनुसार, शाह इस दौरान फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान में नौ जिलाें के लगफग पांच हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. वो करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर हवाई फील्ड मैदान के आपासपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को दिनभर तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम में नौ जिला के कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसमें क्रमशः अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, बांका और नवगछिया आदि शामिल हैं. जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में झासा और आईएमए ने दी इमरजेंसी ठप करने की चेतावनी
आज का कर्क राशिफल, 30 सितंबर 2025: एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से होगा फायदा, सेहत का देना होगा ध्यान
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी को मिला ₹1092 करोड़ का ऑर्डर, आज रहेगा फोकस में, 6 महीने में दिया 41% रिटर्न
यूपी का मौसम 30 सितंबर 2025: दिन में गर्मी रात में उमस का डबल डोज, 37℃ पर तप रहा कानपुर देहात
झारखंड में नेतृत्व के अभाव में लटक गए ज्वलंत मुद्दे : बेसरा