सरायकेला, 15 मई . सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग गेट के पास बुधवार की रात लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े पर टांगी से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. इस हमले में भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ रह रही सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सीता मार्डी और भोला एक वर्ष से साथ रह रहे थे. सीता मार्डी विवाहित है और अपने पति राजेन्द्र मार्डी से पिछले एक साल से अलग रह रही थी. उनके चार बच्चे हैं. वहीं भोला बिरुआ भी विवाहित था और अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था. वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए सीता के साथ रह रहा था.
थाना प्रभारी के अनुसार, यह रिश्ता राजेन्द्र मार्डी को स्वीकार नहीं था. जब भी वह विरोध करने आता था, भोला उसे मारकर भगा देता था. बीती रात राजेन्द्र ने कुलुपटंगा स्थित घर में घुसकर दोनों पर टांगी से हमला कर दिया और फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां भोला को मृत घोषित कर दिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
जोधपुर मथानिया चिकित्सालय में 12 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे का निधन, 25 साल से व्हीलचेयर पर थे, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
कोलकाता में फर्जी पासपोर्ट रैकेट में बड़ा खुलासा, 37 गैर-मौजूद लोगों के नाम पर जारी हुए पासपोर्ट
इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत याचिका पर एनआईए को हाई कोर्ट का नोटिस
इस्लाम में बहु विवाह की अनुमति दी गई है शर्तों के साथ : हाईकोर्ट