वाराणसी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में गोवर्धन पूजा के अवसर पर यदुवंशी समाज की ओर से 22 अक्टूबर को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. गोवर्धन पूजा समिति के तत्वावधान में य़ह शोभायात्रा चेतगंज स्थित हथुआ मार्केट से प्रारम्भ होगी, जिसका शुभारम्भ मल्हनी विधायक लकी यादव द्वारा किया जाएगा.
समिति अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू ने बुधवार को य़ह जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी विविध सांस्कृतिक व ऐतिहासिक झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी. शोभायात्रा में शामिल अतिथियों का पारम्परिक केसरिया पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाएगा.
शोभायात्रा में कुल 10 घोड़ों पर पांडवों के साथ बचउ बीर, लहुराबीर, वीर लौरीक, वीर आल्हा और वीर ऊदल की विशेष झांकियां सजाई जाएंगी. इसके अलावा ट्रक-ट्रेलर पर Chhattisgarh की रासलीला, मथुरा का मयूर नृत्य, बनारस के विशालकाय हनुमान, वीर अहीरों के रेजांगला युद्ध का दृश्य, गोवर्धन लीला, लोरीक पत्थर और बचउ बीर का शेर से युद्ध दर्शकों को आकर्षित करेगा.
–लोककलाओं का प्रदर्शन
शोभायात्रा में कतुआपुरा कबीरचौरा के यादव बंधु द्वारा पारम्परिक पटा-बनेठी कला और लाठी चलाने का प्रदर्शन किया जाएगा, जो वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करेगा. शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जलपान, खीर वितरण और स्वागत की व्यवस्थाएं की गई हैं. इसमें लहुराबीर, पिपलानी कटरा, लोहटिया, मैदागिन, मछोदरी और मुकीमगंज में जलपान एवं पुष्पवर्षा,कबीर चौरा पर खीर वितरण,विशेश्वरगंज में स्वागत सम्मान होगा.
–शोभायात्रा का समापन और सम्मान समारोह
शोभायात्रा सायं 5 बजे गोवर्धन धाम, नमो घाट पर पहुंचकर एक भव्य सभा में परिवर्तित होगी, जहां 10 विशिष्ट विभूतियों को ‘गोवर्धन सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में और राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगी.
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ग्रेटर नोएडा में अवैध कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई, चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो लाख रुपए का जुर्माना
मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच ने भोपाल के मछली परिवार के सदस्यों से की पूछताछ
करीना पांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से की खास अपील
छत्तीसग ढ़: कोंडागांव में 5 लाख की इनामी नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण
'टेंशन ज्यादा, सैलरी कम, H-1B के लिए मेहनत बेकार', अमेरिका में काम करने वाले ने बताया- क्या हैं दिक्कतें