जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News). राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक जर्जर मकान अचानक ढह गया. हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ. इस दौरान परिवार के दो बच्चे बाहर खेल रहे थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए. मलबे में दबने से धन्नीबाई (60 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि सुनीता (35 वर्ष) घायल हो गईं. सुनीता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उनका इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 सितंबर को सुभाष चौक इलाके में चार मंजिला जर्जर हवेली गिर गई थी. उस हादसे में सात लोग मलबे में दब गए थे और पिता-पुत्री की मौत हो गई थी.
You may also like
पाकिस्तान से सांठगांठ के खुलासे के बीच भारत ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई का आग्रह किया
Haryana News: नायब सैनी सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा में गुटखा-पान मसाला पर एक साल के लिए लगा प्रतिबंध
एशिया कप : ओमान के खिलाफ टॉस जीत भारत ने चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की सलाह
प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में निधन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख