देश-दुनिया के इतिहास में 22 अप्रैल की तारीख का अहम स्थान है. इसी तारीख को हर साल दुनिया में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस साल इसकी थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ है. पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें. यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही इस दिन को मनाने का मकसद है.
हर साल पृथ्वी दिवस मनाने के लिए खास थीम चुनी जाती है. इस साल की
थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ का खास मकसद लोगों, संगठनों और देशों की सरकार को क्षय होने वाले ऊर्जा स्रोतों को दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्रोतों में बदलना और एक टिकाऊ भविष्य की नींव रखने के लिए प्रेरित करना है. इस थीम के माध्यम से यह लक्ष्य निर्धारित करना है कि 2030 तक दुनियाभर में उत्पादित अक्षय ऊर्जा की मात्रा को तीन गुना करना है जिसमें भू-तापीय, जल विद्युत, ज्वारीय, पवन और सौर ऊर्जा जैसे स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों पर विशेष जोर दिया जाएगा.
पहली बार दुनिया ने 22 अप्रैल, 1970 में पृथ्वी दिवस मनाया था. पृथ्वी दिवस को मनाने की शुरुआत का श्रेय अमेरिकी राजनेता और पर्यावरण एक्टिविस्ट सीनेटर जेलार्ड नेल्सन को जाता है. इसके बाद एक्टिविस्ट डेनिस हायस भी जेलार्ड के साथ इस मुहिम में जुड़ गए. साल 1990 में पृथ्वी दिवस पर 141 राष्ट्रों के 20 करोड़ लोगों ने इस दिवस को मनाया था और साल 1992 में ब्राजील में होने वाली यूनाइटेड नेशंस की एनवायरमेंट और डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस की नींव रखी थी. इसके बाद हर साल करोड़ों लोग पृथ्वी दिवस को मनाते हैं.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1906: यूनान के एथेंस में 10वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत.
1915: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेना ने पहली बार जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.
1921: नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विस से त्यागपत्र दिया.
1931: मिस्र और इराक ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
1958: एडमिरल आर डी कटारी भारतीय नौसेना के पहले भारतीय प्रमुख बनाए गए.
1970: दुनिया में पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया.
1983: अंतरिक्ष यान सोयूज टी-8 पृथ्वी पर लौटा.
1997: पेरू में जापानी दूतावास में चार माह से चल रही घेराबंदी को समाप्त करने के लिए सेना ने प्रवेश किया.
2002ः पाकिस्तान में पर्ल हत्याकांड की सुनवाई प्रारम्भ.
2004ःउत्तर कोरिया में ट्रेनों की भीषण टक्कर, 3000 हताहत.
2008ः रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को लुडविग नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2012: लंदन मैराथन के दौरान 30 वर्षीय महिला प्रतिभागी की अचानक गिरकर मौत.
2016: 170 से ज्यादा देशों ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किए. इसे नवंबर 2016 में लागू किया गया.
2021: अमेरिका की संसदीय समिति ने चीन सामरिक प्रतिस्पर्धा विधेयक को मंजूरी दी.
2021: जापान ने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन कटौती का लक्ष्य मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने का निर्णय किया.
2021: युवा विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंची भारत की सभी सात महिला मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीता.
2021: नदीम-श्रवण की जोड़ी के संगीतकार श्रवण की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु. इस जोड़ी ने 90 के दशक में आशिकी, साजन, परदेस और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में मधुर संगीत दिया.
2021: अनिवार्य कोविड जांच से बचने के लिए असम के सिलचर हवाईअड्डे से करीब 300 यात्री भागे.
जन्म
1851ः प्रसिद्ध इंजीनियर, समाजसेवी और भारत में हरित क्रांति के नायक सर गंगा राम.
1894ः भारतीय संविधान को बनाने में सहयोग देने वालीं महिलाओं में से एक अम्मू स्वामीनाथन.
1914ः हिन्दी फिल्म निर्माता-निर्देशक बीआर चोपड़ा.
1916ः भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री, गायिका और निर्माता कानन देवी.
1952ः भारतीय मूल की कैरेबियन द्वीप त्रिनिनाद एवं टोबैगो की महिला प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर.
1974ः मशहूर उपन्यास लेखक चेतन भगत.
निधन
1969ः काकोरी कांड के प्रसिद्ध क्रांतिकारी जोगेशचंद्र चटर्जी.
1996ः असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया.
2001ः मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल महमूद अली खां.
2013ः भारत के प्रसिद्ध वायलिन वादक लालगुड़ी जयरमण.
2021ः हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार श्रवण कुमार राठौर.
महत्वपूर्ण दिवस
-विश्व पृथ्वी दिवस.
—————
/ मुकुंद
You may also like
गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- दूसरे धर्म के बारे में कहते तो फतवे जारी हो जाते
दिल्ली से गुरुग्राम अब और करीब, जानिए नए मेट्रो रूट की पूरी प्लानिंग
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर BPL परिवार को मिलेगा अपना घर!
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ι
बाबर आजम की सुस्त बैटिंग देखी क्या? PSL में खेली टेस्ट वाली पारी, एक छक्का भी नहीं लगा पाए