खोवाई (त्रिपुरा), 2 मई . त्रिपुरा के खोवाई जिले के बटापुरा गांव निवासी प्रगतिशील किसान हिरालाल दास को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के प्रबंधन बोर्ड में सदस्य के रूप में नामित किया गया है. यह नियुक्ति तीन वर्षों की अवधि के लिए की गई है, जो उनके नवाचारपूर्ण कृषि कार्यों की उच्च स्तरीय मान्यता मानी जा रही है.
दास नवीन फार्मर्स क्लब के सचिव हैं, जिसकी स्थापना केवीके खवाई और नाबार्ड द्वारा की गई थी. उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से खेती, बीज उत्पादन, पशुपालन, मुर्गी पालन और वर्मी कम्पोस्ट जैसी तकनीकों को अपनाकर अपने क्षेत्र में मिसाल कायम की है. मात्र 3.5 एकड़ भूमि पर खेती करते हुए उन्होंने सॉयल हेल्थ कार्ड, ट्रू पोटैटो सीड्स और एकीकृत कीट व पोषण प्रबंधन जैसी पद्धतियों का सफल प्रयोग कर अपनी वार्षिक आय को 4.8 लाख रुपये तक पहुंचा दिया.
उनके नेतृत्व में फार्मर्स क्लब ने एक स्थायी कार्यालय और कस्टम हायरिंग सेंटर भी स्थापित किया है, जिससे क्षेत्र के किसानों को रियायती दरों पर आधुनिक कृषि यंत्र सुलभ हो रहे हैं. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंधन बोर्ड में उनकी नियुक्ति से उम्मीद है कि वे किसानों की भलाई के लिए नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और आय दोगुनी अभियान को और गति देंगे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती आपके क़दम, गरीब किसान के लड़के की कहानी बयाँ करती है कुछ ऐसा ही … 〥
PPF s NPS: रिटायरमेंट के लिए इन दोनों में से सबसे बढ़िया प्लान कौन सा है? यहां जानिए उसकी डिटेल 〥
महिला का अजीब दावा: हवा के झोंके ने किया मुझे प्रेग्नेंट. 15 मिनट में पैदा हुआ बच्चा 〥
अनोखी लव स्टोरी: गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट कर उसकी मां के साथ भाग गया प्रेमी, जाने फिर क्या हुआ 〥
Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें ये चमत्कारी उर्वरक, सैकड़ों करेलों से झूल जाएगी बेल पौधे की ग्रोथ में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम 〥