पौड़ी गढ़वाल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . शराब पीकर वाहन चलाने पर जिले में पुलिस ने नौ चालकों के वाहनों को सीज किया गया है. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 175 चालकों को चालान पुलिस ने किया.
एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि जिले में शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में नौ वाहन सीज किए गए है. साथ ही चालकों के डीएल निरस्तीकरण के लिए संबधित विभाग को संस्तुति को भेजे गए हैं.
बताया कि कोटद्वार कोतवाली और यातायात कोटद्वार पुलिस ने तीन- तीन और थलीसैंण ने दो व पौड़ी पुलिस ने एक वाहन को सीज किया है. बताया कि तेज गति से वाहन चलाने पर 10 चालकों को चालान किया गया. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 175 चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा, कौन सा देश है जहा पर 40 मिनट की ही रात होती है﹒

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एमसीडी एक्शन में, कुत्तों को शेल्टर्स भेजेगा

चुनार किला बनेगा हेरिटेज होटल, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

चुनाव से पहले काले धन की बड़ी खेप पकड़ी गई

शराबी कोˈ काटना किंग कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया﹒





