Next Story
Newszop

हिमाचल के जगातखाना में बादल फटा, कई वाहन बहे, मकानों को भी नुकसान

Send Push

शिमला, 24 मई . हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की आनी तहसील के निरमंड क्षेत्र के जगातखाना गांव में शनिवार शाम को बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई. स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस आपदा में चार से पांच गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं, जबकि कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा कुछ रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं है. प्रभावित क्षेत्र शिमला जिले के रामपुर उपमंडल से सटा हुआ है जहां शनिवार को जोरदार बारिश दर्ज की गई. रामपुर व आस-पास के क्षेत्रों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. शिमला, कुल्लू, चंबा और मंडी जिलों में आज ओलावृष्टि, आंधी और तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 28 मई तक येलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की गई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now