पटना, 02 नवम्बर हि.स.). Bihar के आरा और नवादा में जनसभा करने के बाद देर शाम sunday को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी पटना के दिनकर गोलम्बर से गांधी मैदान तक एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो किया.
पीएम मोदी ने रोड शो की शुरुआत दिनकर गोलंबर (राजेंद्र नगर) स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करके किया. उनके साथ सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी साथ थे. उनके हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का निशान था. जब उनका वाहन फूलों और भगवा झंडों से सजी शहर की सड़कों से गुज़रा, तो प्रधानमंत्री ने सड़क के दोनों ओर और इमारतों की छतों पर जमा भीड़ का अभिवादन करते हुए हाथ हिलाया.
विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर रहे मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए थे. बड़ी संख्या में महिलाएं प्रधानमंत्री की तस्वीरें और वीडियो लेने की कोशिश करती हुई, उनके वाहन पर पुष्प वर्षा करती और आरती उतारती हुई दिखाई दीं.
इस दौरान प्रदेश भाजपा की ओर लगभग 3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बनाए गए छोटे मंचों पर ‘सामा चकेवा’ सहित लोक नृत्यों का प्रदर्शन भी किया. रोड शो नाला रोड, ठाकुरवाड़ी और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन में समाप्त हुआ.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में इसी तरह का एक रोड शो किया था, और इस साल की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी एक रोड शो किया था.पटना में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

Telangana News: शख्स ने पत्नी, साली और बच्चे को मार डाला, बेटी पर भी किया जानलेवा हमला, फिर की खुदकुशी, तेलंगाना में सनसनी

प्यारˈ के चक्कर में युवक बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..﹒

Aadhaar Update : UIDAI ने आसान की आधार अपडेट प्रक्रिया, अब घर बैठे होगा सब काम

किट खरीदने तक के नहीं थे पैसे, पर कारपेंटर पिता ने दिया बलिदान, बेटी अब वर्ल्ड कप जीतकर बन गई नेशनल हीरो!

दुनियाˈ के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया﹒




