लखनऊ, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में sunday देर रात को पारा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक लाख रुपये का इनामी मारा गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा है. एनकाउंटर में मारा गया बदमाश कैब चालक की हत्या में फरार चल रहा था.
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने पत्रकाराें काे बताया कि पारा थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व बुद्धेश्वर निवासी योगेश पाल की हत्या करने वाला हत्यारोपित अपने साथी के साथ मोहान रोड से निकलकर हरदोई की ओर जा रहा है. इस सूचना पर पारा थाना पुलिस ने डीसीपी वेस्ट क्राइम लखनऊ कमिश्ररेट की क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मोहान रोड के जीरो प्वाइंट पर चेकिंग शुरू कर दी.
उस रास्ते पर जैसे ही बाइक सवार युवक निकले तो पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. बाइक को न रोकर युवक आगरा एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर भागने लगे. कुछ ही दूर पर सामने से पुलिस टीम से खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की गोली पुलिस की बुलेट प्रुफ जैकेट पर जा लगी. पुलिस टीम ने फायरिंग शुरू की तो एक बदमाश घायल होकर सड़क पर जा गिरा. इस दौरान एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने घायल बदमाश का हिरासत में लेकर अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बदमाश की पहचान शाहजहांपुर निवासी गुरुसेवक के रूप में की है.
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि उसने शाहजहांपुर के पुवायां में भी अपने साथी के साथ मिलकर अवनीश दीक्षित नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसकी चार पहिया वाहन लूट लिया था. उसी वाहन को आज वह बेचने जा रहे थे, तभी मोहान रोड पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई ओर गुरुसेवक मारा गया. पुलिस कमिश्ररेट की ओर से उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस ने उसके पास से 38 बोर का तमंचा मय कारतूस व अन्य चीजें बरामद की . चार दिन पहले उसका साथी मुठभेड़ में पकड़ा गया था.————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
Govt Job Alert 2025: सरकारी कंपनी में निकली मैनेजमेंट असिस्टेंट की वैकेंसी, मंथली सैलरी 1.20 लाख तक, यहां भेजें फॉर्म
Personal Loan : जानिए वो 5 जरूरी बातें जो तय करती है कि आपको लोण मिलेगा या नहीं ? हर बैंक करती है इन्हें चेक
job news 2025: ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर दें आप भी आवेदन, मिलेगी इतनी सैलेरी
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी` रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
'गृह मंत्री आ रहे हैं, कुछ बड़ा बदलाव...' डोटासरा बोले- दिवाली से पहले पर्ची बदल जाएगी