शिवपुरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 एवं 12 सितम्बर को दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया 10 सितम्बर को दोपहर 1 बजे पिछोर के गरेठा पहुंचकर उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। 2:30 बजे ग्राम चमरौआ में उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 4:30 बजे ग्राम मुहासा में उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे तथा शाम 6:30 बजे ग्राम पिपरा में उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत अशोकनगर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी प्रकार 12 सितम्बर को प्रातः 11:40 बजे एमपीटी टूरिस्ट विलेज से प्रस्थान कर कोटा सोसायटी ग्राउंड, कोटा भगोरा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे छत्री रोड शिवपुरी स्थित परिणय वाटिका पहुंचेंगे और व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इसके बाद 2:15 बजे फिजिकल कॉलेज रोड, शांति नगर पहुंचेंगे और शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नवीन भवन का उद्घाटन एवं ककरवाया में लॉ कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। अपराह्न 3:45 बजे होटल कमला हेरिटेज, शिवपुरी में प्रेस क्लब शिवपुरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात अपराह्न 5:25 बजे ग्राम सिंहनिवास पहुंचेंगे और सिंहनिवास विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
नीट काउंसलिंग राउंड-2 स्थगित! मेडिकल अभ्यर्थियों को नए शेड्यूल का इंतजार, जानिए क्या है इसके पीछे वजह ?
सीबीएसई ने खोली आवेदन विंडो! राजस्थान के प्राइवेट स्टूडेंट्स ऐसे भरें 10वीं-12वीं के फॉर्म, जाने क्या है अंतिम तारीख ?
फिडे ग्रैंड स्विस 2025: गुकेश को मिली दूसरी हार , एरिगैसी की उम्मीदें बरकरार
झारखंड में सात साल बाद होगी उप समाहर्ता पदों के लिए सीमित प्रतियोगिता परीक्षा
राजस्थान विद्युत विभाग में सुनहरा मौका! टेक्नीशियन के 2163 पदों पर भर्ती, आज से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया