-मौके पर पहुंचे अफसरों ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया
वाराणसी, 13 मई . शहर में चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश को मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया. इस दौरान घायल बदमाश का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला. सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी हाेते ही मौके पर डीसीपी वरूणा जोन, एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी पहुंच गए.
घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाने के बाद डीसीपी वरूणा ने मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम की सराहना की. घायल बदमाश की शिनाख्त रमद्दतपुर, लालपुर निवासी सनी धरकार के रूप में हुई है. डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे. यह देख पुलिस कर्मियों ने जब उनको पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा. यह देख दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदे उठाकर भाग निकला. पुलिस अफसरों के अनुसार पकड़े गए बदमाश सनी के उपर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश सनी पिछले दिनों मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था. पुलिस टीम को बदमाश के कब्जे से चोरी के आभूषण व एक तमंचा व कारतूस भी मिला है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
दैनिक राशिफल 13 मई : माँ लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, आने वाले 21 दिनों में बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में यह धाकड़ तेज गेंदबाज कर सकता है अपना टेस्ट डेब्यू
भारती एयरटेल की चौथी तिमाही में PAT 77% बढ़ा, 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित
सेब की वैक्स कोटिंग: जानें कैसे पहचानें और इससे बचें
रात में दही खाने के फायदे और नुकसान: जानें कब और कैसे करें सेवन