गुवाहाटी, 21 मई . डिमोरिया के बर्बितोली की रहने वाली अंजू रोंगहांग रोंगपी की बेलतला बाज़ार में हुई दुर्घटनाजनित मौत के बाद राज्य सरकार ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है. बुधवार को पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया है कि मंत्री जयंत मल्ल बरुवा स्वयं बीती रात डिमोरिया के बरबितली पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया.
मंत्री बरुवा ने परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से दो लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि का चेक सौंपा. इस अवसर पर राताबाड़ी के विधायक विजय मालाकार, जिला आयुक्त सुमीत सत्तावान, एजीपी के महासचिव डॉ. तपन दास समेत कई जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को डिमोरिया की अंजू रोंगहांग रोंगपी बेलतला बाज़ार में सब्ज़ी बेचने गई थीं, तभी अचानक गार्डवाल गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वह अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं. सरकार ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह सहायता दी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
सूर्यकुमार आज टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की उडा देंगे धज्जियां? बस करना होगा ये आसान सा काम
Teogonia Episode 7: रिलीज़ की तारीख और नई चुनौतियाँ
राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी जासूस ज्योति, देखें प्रतिबंधित इलाकों का बनाया वीडियो
Samsung Galaxy A36 5G: 7100mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन