फिरोजाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना उत्तर पुलिस टीम ने Saturday को पिछले 13 वर्षों से फरार फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है.
मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है. प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडेय ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है जो कि मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला बुधुआ का रहने वाला है. आरोपी अमर सिंह के खिलाफ 13 साल पहले एक केस दर्ज हुआ था. आरोप था कि अमर सिंह ने एक किसान की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किये और उसे किसी अन्य को बेच दिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी लेकिन वह फरार था.
उन्होंने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि Saturday को सूचना मिली कि जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल अमर सिंह टापा खुर्द के पास मौजूद है. इस सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

सीरिया में ऐसा क्या है, जो 'अल कायदा आतंकी' को चीफ गेस्ट बनाने को मजबूर ट्रंप, व्हाइट हाउस बुला रहे

कौन हैं अमित अरोड़ा? जिन्होंने पहले चक्रवात से गुजरात को बचाया...अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नीचे खींचीं बड़ी लकीर

किशोर की दर्दनाक मौत, बुजुर्ग की भी चली गई जान, फिरोजाबाद में दो सड़क हादसे ने हैरान कर दिया

यहांˈ पर बेटी के जवान होते ही पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार﹒

NZ vs ENG: जेमी ओवरटन ने मारा तगड़ा शाॅट, बाउंड्री की दीवार में कर दिया छेद, देखें वायरल वीडियो




