कोरबा, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल का 78 वर्ष की आयु शुक्रवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. कोरबा के मोतीसागर पारा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम Biharी जायसवाल, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल छात्र जीवन से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. उन्होंने अपना जीवन संगठन, समाज और शिक्षा के प्रति समर्पित किया. उन्होंने शिक्षक के रूप में Chhattisgarh उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर और सावन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दीं.
उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनसंघ के समय में की थी. 1990 के दशक में वे बिलासपुर भाजपा कमेटी के संगठन महामंत्री बने. इसके बाद उन्होंने कोरबा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया. वे 1993 में पहली बार कटघोरा विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए और 1998 में भी पुनः चुने गए.
विधानसभा में अपने कार्यकाल के दौरान वे लोकलेखा समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, आवास समिति और कार्य मंत्रणा समिति सहित कई महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य रहे. उन्हें Chhattisgarh विधानसभा का उपाध्यक्ष बनने का अवसर भी मिला.
—-
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
आए दिन के झगड़े से तंग होकर महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पर गंभीर आरोप लगाए
युद्ध विराम खत्म होते ही पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर बड़ा एयरस्ट्राइक, तीन अफगानी क्रिकेटर समेत 8 की मौत
(संशोधित) आज धनतेरस पर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और ब्रह्म योग का विशेष संयोग, इस बार छह दिन चलेगा दीप पर्व
कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, 24 जिलों में नियुक्त होंगे जिला गुणवत्ता सलाहकार
चक्र फूल के चक्कर में फँस कर ये 12 रोग` टेकते है अपने घुटने, जरूर जानिये इसके चमत्कारी फायदों के बारे में