रांची, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नवनियुक्त रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा का स्वागत बुधवार को जोरदार तरीके से किया गया.
मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने मुंडा को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ने किया.
इस अवसर पर डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाने का मेरा प्रयास हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व में हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करेंगे. उन्होंने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल को याद करते हुए सभी सहयोगी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया.
वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलें और जिला ग्रामीण कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत बनाएं. यह जानकारी जिला ग्रामीण कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन जगदीश चंद्र महतो ने दी.
कार्यक्रम में अनादि ब्रह्म, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह दीपू, सदन साहू, अर्चना मिश्रा, मेरी तिर्की, आलोक कुमार दुबे, छोटू गुप्ता, राजीव रंजन राजू, सुनील सहाय सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन
आईसीसी की एशिया कप के दौरान चेतावनी के बावजूद, साहिबजादा फरहान ने फिर दोहराया गनशॉट सेलिब्रेशन
मुंबई में मध्य प्रदेश के विशेष राजनयिक संवाद में कई देशों के काउंसल जनरल हुए शामिल
मप्रः मुलताई में संघ प्रचारक के साथ मारपीट के बाद दो समुदाय सामने-सामने, क्षेत्र में तनाव
भाभी का शादी में धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल