जबलपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) से मंगलवार जारी अधिकृत वक्तव्य के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दीपावली की रात्रि में इसी वर्ष प्रारंभ हुए के 132 के.व्ही. जी आई एस सब-स्टेशन, फूलबाग का औचक दौरा किया.
इस दौरान मंत्री तोमर ने प्रदेश के चौथे जी आई एस सब-स्टेशन से संचालित 33 के.व्ही. फीडरों की ट्रिपिंग स्थिति एवं उन पर लोड की जानकारी प्राप्त की. साथ ही अधिकारियों से ग्वालियर समेत प्रदेश में अन्य स्थानों पर विद्युत आपूर्ति की स्थिति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि दीपावली पर्व के दौरान पूरे प्रदेश मे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
ऊर्जा मंत्री तोमर ने प्रदेशभर में 24×7 विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में संलग्न विद्युत कंपनियों के सभी कार्मिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनकी सेवा भावना और कार्यनिष्ठा की सराहना की.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
जानलेवा हमला मामले में तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
77 वर्षीय व्यक्ति ने 20 साल की मेहनत से जीती लॉटरी, मिली 40 लाख की रकम
झेलम एक्सप्रेस में तथाकथित फर्जी टीटीई पकड़ा, 1620 रुपये बरामद
अंजुमन इस्लामिया अस्पताल कमेटी ने प्रस्तूत किया आय-व्यय का लेखा जोखा
जतरा आयोजन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने किया निरीक्षण