सिरसा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा के पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए। चरणजीत रोड़ी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चरणजीत रोड़ी इनेलो की टिकट पर न केवल विधायक बल्कि सिरसा से सांसद बने थे। इनेलो में हुए बिखराव के बाद चरणजीत सिंह रोड़ी का पार्टी से मोह भंग हो गया और उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
उल्लेखनीय है कि पंजाब से सटे कस्बा रोड़ी से सरपंची से सियासी सफर शुरू करने वाले चरणजीत सिंह रोड़ी ने जितने भी चुनाव लड़े उनमें से एक चुनाव छोडक़र किसी में भी पराजित नहीं हुए। चरणजीत सिंह रोड़ी वर्ष 2000 से 2005 तक रोड़ी के सरपंच रहे। इसके बाद वे जिला परिषद के सदस्य बने। ये दोनों ही पद एससी के लिए आरक्षित थे। वर्ष 2009 कालांवाली हलका आरक्षित हो गया।
यहां से वर्ष 2009 में इनेलो व अकाली दल ने चरणजीत रोड़ी को मैदान में उतारा और वे विधायक बने। इसके बाद सिरसा आरक्षित लोकसभा से 2014 में वे इनेलो की टिकट पर सांसद बने। इस प्रकार उनका राजनीतिक जीवन सरपंची से सांसद तक रहा। साल 2019 में उन्होंने सिरसा से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा पर वे हार गए। इनेलो छोडऩे के बाद वे कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। आज चरणजीत सिंह रोड़ी ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया और भाजपा में शामिल हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ` 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
हार्ट में ब्लॉकेज होने` पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज
इस बुढ़िया के सामने` बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
शनिवार को अगर इन` 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
पुलिस भर्ती परीक्षा देने वालों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफ़ा! प्रदेशभर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें – देखें पूरी लिस्ट और समय