नवादा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को चोरी की 9 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बाइक के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। एसआइ सानू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सूरजनगर जंगल में छापेमारी कर चोरी के नौ बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक रजौली थाना क्षेत्र के मनाढी गांव का 20 वर्षीय अजीत कुमार है। एसआइ सानू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक सूरजनगर की ओर से चोरी की बाइक लेकर अकबरपुर बाजार में कुछ सामान खरीदने जा रहा है। इसी दौरान अकबरपुर में युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, जिसमें युवक फंस गया. उसके पास से अपाची बाइक बरामद की गयी।
गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर सूरजनगर जंगल में छापेमारी कर विभिन्न कंपनियों की आठ बाइक बरामद की गयी। गिरफ्तार युवक ने अपने साथियों के नाम भी बताया है। पुलिस मामला को विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना में शामिल एन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
कुली: राजिनीकांत की फिल्म ने 300 करोड़ के करीब पहुंचा
मोगरा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक संपन्न
धमतरी : रानी सती मंदिर में आयोजित मंगलपाठ में उमड़े श्रद्धालु
धमतरी में किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष आलोक ठाकुर का हुआ स्वागत
धमतरी : भंगाराव माई दरबार में दोषी देवी-देवताओं को मिलती है सजा, यात्रा में जीवंत है न्याय की परंपरा