सुकमा में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, अमर वीरों को दी गई श्रद्धांजलि
सुकमा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज मंगलवार काे सुकमा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में सुकमा Superintendent of Police किरण चव्हाण ने इस वर्ष देश भर में बलिदान हुए 191 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के नामों का वाचन करते हुए उनके बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि बलिदान पुलिसकर्मी देश की आंतरिक सुरक्षा और जनता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और उनके त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता. एसपी चव्हाण ने अब तक बलिदान हुए समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवानों को नमन करते हुए शहीद स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम में बलिदानियो के परिजनों को सम्मानपूर्वक श्रीफल भेंट कर सांत्वना दी गई तथा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बलिदान जवानों के परिजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
Box Office: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'गदर 2' को धूल चटाई, अब निशाने पर 'जवान', 'सनी संस्कारी....' ने दिखाई चलाकी
मोदी छुपाते हैं... ट्रंप उजागर कर देते है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर यूं साधा निशाना
West Bengal Polls 2026: बंगाल में बीजेपी ने बदली रणनीति... विधानसभा चुनाव में ममता को नहीं बनाएगी मुद्दा, क्यों?
डेढ़ साल से कथावाचक पति घर नहीं आए, दिवाली पर 42 साल की रंजना ने फंदे से लटककर जान दे दी
भारी बारिश की चेतावनी के बीट पुडुचेरी में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी, लोगों से अपील