काबुल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कई हिस्सो में पूरी रात हमला किया है. पक्तिका प्रांत के आर्गन और बिरमल जिलों में हुए ताजा हमलों में आठ अफगान क्रिकेट खिलाड़ियों सहित कई लोग मारे गए हैं. दोहा में शांति वार्ता के दौरान अस्थायी युद्धविराम को बढ़ाने के दौरान हुए हमलों से सीमावर्ती इलाकों में तनाव है.
द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की Saturday की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान की सेना ने आर्गन और बरमाल जिलों के कई इलाकों को निशाना बनाया है. मारे गए और घायल लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हवाई हमलों में आठ क्रिकेटर भी मारे गए हैं. अफगान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया है कि खिलाड़ी प्रांतीय केंद्र से अपने जिले लौट रहे थे. तभी उन्हें निशाना बनाया गया. अफगान मीडिया के अनुसार, ये हमले ज्यादातर आवासीय क्षेत्रों में हुए. हताहतों की पूरी जानकारी आनी बाकी है.
अफगानिस्तान की तुलूअ न्यूज की Saturday की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के काबुल में किए गए हवाई हमले में दर्जनों घर और स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. क्षतिग्रस्त घरों में से एक में अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ रह रहे 50 वर्षीय अब्दुल रहीम मुख्य पीड़ितों में से एक हैं. हालांकि हमले के समय उनका परिवार घर पर नहीं था. अब्दुल हमले से भयभीत हैं. एक अन्य प्रभावित निवासी, हबीबुल्लाह ने कहा कि उनके घर पर रॉकेट से हमला किया गया है. घर के बगल में एक स्कूल था. उस पर भी हमला हुआ. इस स्कूल में 500 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं.
तुलूअ न्यूज की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 48 घंटों के दौरान पाकिस्तान पर हुए हमले में 40 लोग मारे गए और 170 लोग घायल हो गए.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हमलों में सीधे तौर पर नागरिक घरों को निशाना बनाया गया. इससे स्थानीय निवासियों को भारी जान-माल और आर्थिक नुकसान हुआ. स्पिन बोल्डक के जन स्वास्थ्य प्रमुख करीमुल्लाह ज़ुबैर आगा ने कहा कि हताहतों नागरिकों की संख्या बहुत अधिक है.
हमलों में जीवित बचे लोगों का दावा है कि पाकिस्तान ने युद्ध के नियमों का उल्लंघन करते हुए जानबूझकर स्पिन बोल्डक में नागरिक बुनियादी ढांचे और आमजन को निशाना बनाया. हवाई हमलों के अलावा पाकिस्तानी तोपखाने की गोलाबारी ने नोकली, हाजी हसन केलय, वर्दक, कुचियन, शोराबक और शहीद इलाकों में नागरिकों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
शिव अभरण सरोवर 5100 दीपों से हुआ जगमग, सेल्फी पॉइंट आकर्षण का रहा केंद्र
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास` हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग` अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा