मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र घर में घुसकर महिला और उसकी बेटियों से छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में थाना छजलैट पुलिस ने शुक्रवार काे दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मामला छजलैट के एक गांव का है. यहां रहने वाली महिला ने केस दर्ज कराया है कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. गुरुवार को उसके ससुर की अंत्येष्टी थी. इसमें शामिल हाेने कई रिश्तेदार आए हुए थे. आरोप है कि इस कार्यक्रम के बाद शाम को जयवीर, शोभित, जीतू, विशेष, उदयराज, शोभित, जगदीश, दलजीत, आजाद और राहुल उसके घर में घुस आए. आते ही उसे और उसकी बेटियों को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट और छेड़खानी की. जिससे उसके कपड़े भी फट गए. आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. महिला ने बताया कि उसके पति चार भाई थे. पति की मौत के बाद बाकी तीन भाइयों ने ससुर से सारी खेती की जमीन का दानपत्र अपने नाम करा लिया है. आरोपित उन्हें घर से भी भगाना चाहते हैं.
Superintendent of Police देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना छजलैट पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में सभी आरोपितों के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज की है. साथ ही प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

भैया-भौजी राम-राम... बढ़ती ठंड के बीच गांवों में प्रधानी की गर्मी बढ़ती जा रही, सुबह-शाम प्रत्याशी ले रहे हालचाल

Indian Army : इंडियन आर्मी की सप्त शक्ति कमान क्यों जा रही जयपुर? जानिए 10 और 11 नवंबर को क्या होने जा रहा

पहले 10 महीनों में चीन के माल व्यापार में लगातार वृद्धि हुई

शराब और बीड़ी पिलाई, पवित्र राख चटाई, महिला को शरीर से भूत भगाने के लिए दी ऐसी यातनाएं, सुनकर कांप जाएगा कलेजा

क्या है सनातन हिंदू एकता पदयात्रा? जानें हंसराज रघुवंशी की भूमिका




