जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर में बस में आग लगने के बाद Rajasthan परिवहन विभाग ने बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान की शुरु डीटीओ आदर्श राघव के निर्देशन में की गई है. डीटीओ ने पांच टीमों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया है. टीम ने करीब डेढ से अधिक बसों की जांच है.
आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन बसों परमिट ,फिटनेस और टैक्स जमा नहीं है. उन बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके लिए पांच टीम बनाई गई है. पांचों ने करीब डेढ सौ से अधिक बसों की जांच की है. जांच के दौरान लगेज और क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाली बसों के साथ ही बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के संचालित बसों पर कार्रवाई की है. अभियान के तहत Rajasthan परिवहन विभाग ने 30 बसों के चालान बनाए है. राजेंद्र शेखावत ने बताया कि यह विशेष अभियान दीपावली तक जारी रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
एनसीएच पर हर महीने एक लाख से अधिक शिकायतें की जा रही दर्ज, प्लेटफॉर्म को लेकर मजबूत हो रहा उपभोक्ताओं का विश्वास –
मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट, दक्षिणी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी की संभावना
गौतम अडानी के इस पावर स्टॉक में हैवी बाइंग आई, सरकार ने गोड्डा प्लांट को इंडियन ग्रिड से जोड़ने के लिए दी मंजूरी
Sperm quality: कोरोना के बाद पुरुषों की सेहत पर बड़ा असर; स्पर्म क्वालिटी में गिरावट, अगली पीढ़ी के लिए बढ़ रहा खतरा
धनतेरस, यम दीपम और शनि त्रयोदशी का विशेष संयोग, जानें महत्व, पूजा का समय और उपाय