भागलपुर, 24 मई . नवगछिया पुलिस जिला में रंगरा थाना क्षेत्र में बीते देर रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी सनोज मंडल उर्फ गुरुदेव मंडल मुठभेड़ में मारा गया. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक की है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुदेव मंडल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. सूचना के आधार पर एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान गुरुदेव मंडल और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें गुरुदेव मंडल मारा गया. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि गुरुदेव के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं रेंज आईजी विवेक कुमार ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
विदेश मंत्री ने जर्मनी में आतंकवाद के खिलाफ देश की सख्त नीति को दोहराया : आनंद दुबे
लोकतंत्र के जिंदा होने का सबूत होती है खुलकर बोलने की आजादी
धामी सरकार की सख्त कार्रवाई, विजिलेंस टीम ने सैनिक कल्याण अधिकारी को ₹50 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
प्रधानमंत्री भुज में 53 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
एनसीसी कैडेट्स ने नगरोटा में सेना विमानन के बारे में जानकारी प्राप्त की