अनूपपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। साथ ही 4 मवेशियों की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम अमगवां में सोमवार की शाम लगभग 4 बजे भारी बारिश के बीच खेत में बने घर में आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 60 वर्षीय किसान दामोदर सिंह पुत्र बलराम सिंह घायल हो गये। हादसे के बाद तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पायलट रामसहाय रजक और एमटी रामनाथ ठाकुर की तत्परता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि क्षेत्र में आज शाम भारी बारिश के बीच अचलपुर में शाम 6 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में 5 लोग आये जिसमे 4 लोगो को ममूली असर रहा जिससे वह इलाज के लिए नहीं आयें। आकाशीय बिजली की चपेट में 50 वर्षीय महिला ललिता बाई पति सहदेव बघेल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां शाम 7.50 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
नीट काउंसलिंग राउंड-2 स्थगित! मेडिकल अभ्यर्थियों को नए शेड्यूल का इंतजार, जानिए क्या है इसके पीछे वजह ?
सीबीएसई ने खोली आवेदन विंडो! राजस्थान के प्राइवेट स्टूडेंट्स ऐसे भरें 10वीं-12वीं के फॉर्म, जाने क्या है अंतिम तारीख ?
फिडे ग्रैंड स्विस 2025: गुकेश को मिली दूसरी हार , एरिगैसी की उम्मीदें बरकरार
झारखंड में सात साल बाद होगी उप समाहर्ता पदों के लिए सीमित प्रतियोगिता परीक्षा
राजस्थान विद्युत विभाग में सुनहरा मौका! टेक्नीशियन के 2163 पदों पर भर्ती, आज से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया