लंदन, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरी बार ‘द हंड्रेड’ का खिताब अपने नाम किया। रविवार रात खेले गए फाइनल में उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स को 26 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम की जीत के नायक रहे विल जैक्स (72 रन) और नाथन सोउटर (3/25), जिन्होंने निर्णायक प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इनविंसिबल्स ने 168/5 का स्कोर खड़ा किया। विल जैक्स ने 41 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए, जबकि जॉर्डन कॉक्स ने 40 रन जोड़े। दोनों के बीच 87 रनों की अहम साझेदारी हुई। हालांकि, आखिरी ओवरों में रॉकेट्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और सिर्फ 25 रन ही दिए, जिससे इनविंसिबल्स बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉकेट्स की शुरुआत धीमी रही। पावरप्ले में उन्होंने 32 रन बनाए लेकिन नाथन सोउटर ने मिडिल ओवर्स में कहर ढा दिया। उन्होंने जो रूट (10) को आउट करने के बाद रेहान अहमद और टॉम बैंटन को भी चलता किया। इससे रॉकेट्स का स्कोर 37/3 हो गया।
इसके बाद डेविड विली और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। स्टोइनिस ने शानदार 64 रन (38 गेंद) बनाए और आखिरी तक जूझते रहे। रॉस व्हाइटली ने भी उनका साथ दिया और दोनों ने 38 रन की साझेदारी की, लेकिन रन रेट का दबाव भारी पड़ गया। आखिरी ओवर में 33 रन की दरकार थी, जो संभव नहीं हो सका और पूरी टीम 142/8 तक ही पहुंच सकी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ओवल इनविंसिबल्स: 168/5 (विल जैक्स 72, जॉर्डन कॉक्स 40; मैट कार्टर 2/24)
ट्रेंट रॉकेट्स: 142/8 (मार्कस स्टोइनिस 64; नाथन सोउटर 3/25, साकिब महमूद 2/22)
परिणाम: ओवल इनविंसिबल्स 26 रन से विजयी
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Cancer Early Detection : इन छोटे-छोटे लक्षणों में छिपा हो सकता है कैंसर, रहें सावधान!
ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन का नाम लेकर भारत पर साधा निशाना
Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ा बदलाव! 03 सितंबर 2025 को आपके शहर में क्या है नया रेट?
चीन पहुंचे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन
Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष के शुरू होने से पहले घर में निकाल दे आप भी ये चीजें, नहीं तो आपके पूर्वज हो जाएंगे नाराज